राजस्थान. 15वीं विधानसभा का कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला है। 16वीं विधानसभा के लिए साल के अंत तक चुनाव प्रस्तावित हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा होने से पहले चुनाव आयोग के 11 अफसरों की टीम जयपुर पहुंची है। दिल्ली से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आई टीम राजस्थान में तीन दिन तक डेरा डाले रहेगी। इस दौरान राजस्थान चुनाव की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह या इसके बाद निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से राजस्थान में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
जयपुर पहुंचे ये 11 अफसर राजीव कुमार – मुख्य चुनाव आयुक्त, अनूप चंद्र पांडेय – निर्वाचन आयुक्त ,अरूण गोयल – निर्वाचन आयुक्त, मनोज कुमार साहू – उप निर्वाचन आयुक्त ,धर्मेन्द्र शर्मा – उप निर्वाचन आयुक्त, नितेश व्यास – उप निर्वाचन आयुक्त, अजय भादू – उप निर्वाचन आयुक्त, हृदयेश कुमार – उप निर्वाचन आयुक्त, बी नारायण – महानिदेशक, अनुज चांडक – संयुक्त निदेशक अश्विनि कुमार मोहल – सचिव
राजस्थान चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राजस्थान के दौरे पर आई चुनाव आयोग की टीम मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इनके अलावा राजस्थान पुलिस, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यक कर विभाग, राज्य लीड बैंक समन्वयक, रेलवे, ईडी और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ राजस्थान चुनाव 2023 को लेकर चर्चा करेगी। चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा चुनाव आयोग की 11 अफसरों वाली टीम 30 और 1 अक्टूबर को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, केन्द्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारियों, आईजी, एसपी आदि के साथ बैठक करके चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।