नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिला निवासी एक व्यक्ति घनश्याम के साथ शादी के नाम पर ठगी की वारदात हुई है। वाराणसी में घनश्याम की एक युवती से शादी करवाई गई। शादी के नाम पर लाखों रुपये भी लिए गए। इसके बाद युवती बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई। पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4900 रुपये कैश, 6 मोबाइल और 4 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में ये भी पता चला है कि ये गिरोह पहले भी कई लोगों को निशाना बना चुका है।
नागौर जिले के डेला की ढाणी निवासी घनश्याम की पत्नी का देहांत हो गया था। उनके पड़ोस गांव में रहने वाले सुमेर सिंह ने अपनी साली से शादी करने का प्रस्ताव घनश्याम को दिया। इस पर घनश्याम राजी हो गए और अपने भाई महाबीर राम के साथ 10 दिसंबर को वाराणसी आ गए। विश्वनाथ मंदिर में युवती से मुलाकात करवाई गई और फिर लंका क्षेत्र के नगवा इलाके में स्थित एक घर में दोनों की शादी करा दी गई।
बाथरूम से दुल्हन हुई फरार
घनश्याम लड़की को लेकर राजस्थान जाने के लिए निकले, तो बनारस स्टेशन पर पहुंचकर लड़की ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। इसके बाद वह अपने भाई संग बाइक से फरार हो गई।
घनश्याम ने बताया कि युवती ने उनसे 1,17,000 रुपये भी लिए थे। युवती के फरार होने के बाद जब उन्होंने पता किया, तो जालसाजों के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने लंका थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने राजस्थान के सिकरा जिले स्थित पुरानबास गांव निवासी सुमेर सिंह, कौशांबी निवासी अनिल, टोंक निवासी अनिल कुमार और तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दुल्हन बनी युवती पहले से शादीशुदा है।