Home » मेंहदीपुर बालाजी के ज्योतिषी का शव कुतर गए चूहे, लोगों ने कमरा खोला तो मंजर देख उड़े होश
राजस्थान

मेंहदीपुर बालाजी के ज्योतिषी का शव कुतर गए चूहे, लोगों ने कमरा खोला तो मंजर देख उड़े होश

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी में गर्मी में छत पर बने कमरे में सोए एक ज्योतिषी की मौत हो गई। शुक्रवार को ज्योतिषी अपने कमरे में सोया हुआ था। शनिवार सुबह वह कमरे से नहीं निकला और लोगों को बदबू आई। लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो ज्योतिषी मृत अवस्था में पड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने देखा तो शव चूहे कुतर गए थे। पुलिस थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि ज्योतिषी रिंकू बालाजी मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करता था। वह ज्योतिष का काम करता था। वह बाजार में बनी दुकानों के ऊपर एक कमरे में अकेला रहता था।

पुलिस की जांच में सामने आया कि शुक्रवार देर शाम ज्योतिषी अपने कमरे में सोने गया था फिर अगले दिन सुबह तक वह नहीं निकला और उसके कमरे में से बदबू आई तो लोगों ने देखा। लोगों ने देखा तो शव कमरे में पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही जानकारी मिल सकेगी।

Search

Archives