Home » मकान मालिक ने लड़कियों को बनाया किराएदार, कमरे और बाथरूम में लगा दिया स्पाई कैमरा, ऑनलाईन देख रहा था
राजस्थान

मकान मालिक ने लड़कियों को बनाया किराएदार, कमरे और बाथरूम में लगा दिया स्पाई कैमरा, ऑनलाईन देख रहा था

उदयपुर। पुलिस ने उदयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र से एक ऐसे मकान मालिक को गिरफ्तार किया है, जिसने लड़कियों को किराएदार बनाया। उसने कमरे और बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा रखा था। वीडियो को वह अपने मोबाइल पर लंबे समय से देखता रहा। मामले का खुलासा होने के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। आरोपी खुद कम्प्यूटर तथा सीसीटीवी कैमरों की बिक्री का कारोबार करता है।मिली जानकारी के अनुसार, किराए से रह रही लड़कियों को जब कमरों तथा बाथरूम में स्पाई कैमरे लगे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक शहर-पूर्व शिप्रा राजावत को सौंपी। आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ जिले के बस्सी मूल के मकान मालिक राजेंद्र उर्फ राज पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसका एक फ्लैट बोहरा गणेश मंदिर रोड पर पार्थ कॉम्पलेक्स में हैं, जो स्वयं लिहाल नाथद्वारा के वर्धमान कॉम्पलेक्स में रहता था। पिछले महीने मकान मालिक राजेंद्र उदयपुर के फ्लैट की मरम्मत के बहाने यहां आया और लड़कियों के जाने के बाद उसने बाथरूम तथा कमरों में छोटी साइज के स्पाई कैमरे लगा दिए। जिनके जरिए वह किराएदार लड़कियों के बाथरूम तथा बैडरूम के एकांतता के क्रियाकलाप के वीडियो फ्लैट में लगे इंटरनेट राउटर के माध्यम से स्वयं के मोबाइल में ऑनलाइन देखने लगा। मामले में पुलिस ने राजेंद्र सोनी के खिलाफ आईपीसी धारा 354-ग एवं 509, आईटी एक्ट की धारा 66 ई, 67 और 67ए के अलावा एससीएसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(2), 3(2)(वीए) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। रविवार को अवकाश होने पर आरोपी को विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण न्यायाधीश के आवास पर पेश कर उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।

Search

Archives