राजस्थान/धौलपुर। सीट को लेकर बस चालक-परिचालक से विवाद करते हुए बदमाशों ने 40 हजार की लूट को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने चालक-परिचालक के साथ मारपीट भी की है। मामले में पीड़ित ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
चालक नरेश शर्मा निवासी डबरा ने बताया शनिवार देर शाम को स्लीपर कोच बस खाटू श्याम से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। जयपुर से सैपऊ के लिए यात्रा करने एक युवक बस में चढ़ गया। बस में करीब 50 सवारियां खचाखच भरी हुई थी। इसके कारण स्लीपर चेयर की व्यवस्था नहीं थी। युवक द्वारा बस में बैठकर स्लीपर चेयर की मांग की जा रही थी।
0 नगदी लूटकर हुए फरार
तड़के 5:30 बजे हमला होने से बस में बैठे महिला पुरुष एवं बच्चों की चीख पुकार निकल गई। बस चालक नरेश शर्मा ने बताया हमलावर बेरहमी से मारपीट कर 40000 की नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी ने घटना का जायजा लिया है।
मुकदमा हुआ दर्ज
हेड कांस्टेबल ने बताया स्लीपर कोच बस खाटू श्याम से ग्वालियर की तरफ जा रही थी। सीट को लेकर सवारी एवं चालक व परिचालक में विवाद हुआ था। बस में बैठे युवक को जब सीट नहीं मिली तो उसने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। आरोपियों ने चालक और परिचालक के साथ मारपीट की है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक का मोबाइल नंबर भी प्राप्त हो चुका है। लोकेशन खंगालकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।