Home » कातिल पत्नि: बैट से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह…..
उदयपुर जयपुर राजस्थान

कातिल पत्नि: बैट से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह…..

राजस्‍थान.  झुंझुनूं जिला मुख्‍यालय पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी की हत्‍या का मामला सामने आया है। वारदात को उसकी पत्‍नी ने अंजाम दिया, मगर उसके बाद पत्‍नी ने जो झूठी कहानी रची उससे एक बारगी तो झुंझुनूं पुलिस को भी उलझन में डाल दिया। फिर डॉग स्क्वॉयड ने पूरी मर्डर मिस्‍ट्री सुलझा दी।

रामगढ़ निवासी बंटी वाल्‍मीकि की शादी 15 साल पहले कविता से हुई थी। इनके तीन बच्‍चे हैं। साल 2012-13 में बंटी सफाई कर्मचारी पद पर नगर निकाय में भर्ती हुआ था। शादी के बाद बंटी के कथित रूप से अन्‍य महिला से अवैध संबंध हो गए। डेढ़ साल पहले बंटी का तबादला झुंझुनूं नगर परिषद हो गया था। वह महिला भी उसके साथ झुंझनूं आ गई। वह झुंझुनूं शहर में पीपली चौक पर किराए का मकान लेकर रहता था। कविता भी उसके साथ रहती थी। पति के अवैध संबंध का पता कविता को चल गया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था।

दोपहर को बंटी फोन पर किसी महिला से बात कर रहा था। झगड़े के दौरान गुस्साई पत्नी कविता ने बंटी के सिर में बैट से जोरदार वार कर दिया, जिससे बंटी अचेत होकर गिर गया। सिर में चोट लगने से काफी खून बह गया। मौके पर ही बंटी की मौत हो गई।

झुंझुनूं डीएसपी शंकर लाल छाबा ने बताया कि पति की हत्‍या के बाद कविता ने बैट को छुपा दिया और शोर मचाने लगे। आस-पास के लोग उनके घर आए तो उसने बताया कि घर में बदमाश घुस गए थे। बदमाशों ने बंटी पर हमला करके उसकी जान ले ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कविता से घटना के बारे में पूछा तो उसने बदमाशों द्वारा हमला करने वाली बात बताई। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलाया। डॉग स्क्वॉयड ने पहले काफी देर तक बैट को सूंघा फिर कविता के पास जाकर खड़ा हो गया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड का इशारा समझकर कविता से फिर पूछताछ की। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया।