Home » मकान की छत भरभराकर गिरी, 8 साल की बालिका सहित 5 लोग दबे
राजस्थान

मकान की छत भरभराकर गिरी, 8 साल की बालिका सहित 5 लोग दबे

कोटपूतली। राजस्थान में कोटपूतली के कुजेता गांव में पुराने मकान की छत अचानक भरभरा के गिर गई। हादसे में 8 साल की बालिका सहित 5 लोग मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने मलबे से बुजर्ग दंपति एक महिला व 8 साल की बालिका सहित कारीगर को बाहर निकालकर राजकीय BDM अस्पताल पहुंचाया। राजकीय बीडीएम अस्पताल से चिकत्सकों ने 5 को जयपुर रेफर कर दिया।

घायलों में बुजर्ग दंपति, एक महिला, 8 साल की बालिका सहित कारीगर शामिल है। तहसीलदार सौरभ गुर्जर मौका मुवायना कर घायलों से मकान गिरने का कारण जानने पर ग्रामीणों व घायलों ने आरोप लगाया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा पास में ब्लास्टिंग की जाती है,

जिसके कारण से मकान अचानक से गिर गया। आए दिन ब्लास्टिंग से मकान हिलते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। फिलहाल प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पुलिस के जवान मौके पर तैनात किए हैं। इधर अब पुलिस व प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है।