Home » जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
राजस्थान

जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

जयपुर।   जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें एयरपोर्ट को निशाना बनाने की बात कही गई।

धमकी भरे मेल में लिखा गया है, याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवाला देश/देशों से हमने अकेले टक्कर ली है। मैंने उनके अहंकार को तोड़ा है और उन्हें निराश किया है।  इसके साथ ही मेल में कहा कि बूम बूम और बड़े धमाके होंगे।  मेल में धमकी देने वाले ने खुद को ‘जय महाकाल’ और ‘जय मां आदिशक्ति’ के नारे लगाते हुए संबोधित किया। मेल के अंत में लिखा गया, कोई रोक नहीं सकेगा, कोई बच नहीं पाएगा। खेल शुरू हो गया है।

मेल मिलने के बाद CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है ।  अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग इस मेल के स्रोत का पता लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके। वहीं, आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।