राजस्थान। हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इलाके में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। चोर कनु नशे का आदी है। जो नशे की लत की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। चोरों के पास से 18 बाइक, 10 चेचिस और 4 स्क्रैप इंजन बरामद हुए है। सभी बाइक मुख्य आरोपी कनु की निशानदेही पर बरामद की गई हैं। जिसके बाद 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
शातिर चोर कनु चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उसके बाद सभी बाइक को रोहित नाम के कबाड़ी को बेच देता था। पुलिस ने रोहित को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि चोरी की बाइकों में से कई के चेसिस और इंजन नंबर को मिटाया गया है। इन सभी बाइक की एफएसएल टीम की मदद से चेचिस नंबर और अन्य तरीके से असली मालिक का पता लगाया जाएगा। ताकि, कानूनी कार्रवाई में मदद मिल सके। टाउन पुलिस से सभी 18 बाइक की डिटेल साझा की हैं, ताकि असली मालिक थाने में आकर बाइक देख सके।
0 बाइक चोरी का दर्ज हुआ था मामला
टाउन थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि देवेन्द्र जाट निवासी भांभूवाली ढाणी हनुमानगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसने बाइक सेंट्रल पार्क हनुमानगढ़ टाउन के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली। इसी मामले में पुलिस ने टीम गठित की और तीन शातिर चोर पकड़े गए।
0 मुख्य आरोपी पंजाब का रहने वाला
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से मुख्य आरोपी पंजाब के अबोहर का रहने वाला है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कनू सोनी (36) निवासी बड़ा पुल्ल हाउस नम्बर 263, गली नम्बर 02 नई आबादी छोटी पोहड़ी अबोहर पुलिस थाना सीटी नम्बर 02 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब, प्रिन्स अरोड़ा (30) निवासी मीरा कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन और रोहित उर्फ टैनी अरोड़ा (36) निवासी वार्ड 36 हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई है।