Home » रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों की परेशानी हुई दूर, बोर्डिंग स्टेशन तय
राजस्थान

रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों की परेशानी हुई दूर, बोर्डिंग स्टेशन तय

राजस्थान/सवाईमाधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सीसीएफ ने नए आदेश जारी किए हैं। पर्यटकों को भ्रमण के लिए पर्याप्त समय मिले और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए अब नेशनल पार्क के सीसीएफ पी. काथिरवेल ने पिकअप एंड ड्रॉप के लिए बोर्डिंग स्टेशन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अब पर्यटकों को गणेश धाम नेशनल पार्क के एंट्री गेट पर पहुंचना होगा, जहां से पर्यटक वाहन में सवार होकर एक साथ सारे पर्यटक नेशनल पार्क भ्रमण पर जा सकेंगे। यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।

इन आदेशों के पारित हो जाने से अब पर्यटकों और उन्हें भ्रमण के लिए ले जाने वाले वाहन चालकों की परेशानी दूर होती नजर आ रही है। दरअसल रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटक सुबह तथा शाम की दो पारियों में भ्रमण पर जाते हैं। पहले भ्रमण के लिए जाने वाले जिप्सी तथा कैंटर पर्यटकों को उनके होटलों पिक और ड्रॉप करते थे, ऐसे में एक से डेढ़ घंटे की देरी हो जाती थी। पार्क में भी पर्यटक केवल एक-डेढ़ घंटा ही भ्रमण कर पाते थे।

सीसीएफ के इन आदेशों के चलते अब पर्यटक अपने निजी वाहनों से गणेश धाम पहुंचते हैं और वहां से पर्यटक वाहनों में सवार होकर नेशनल पार्क भ्रमण के लिए जा रहे हैं। इससे पर्यटकों को लाने- ले जाने में होने वाले विलंब से राहत मिल गई है साथ ही पर्यटकों को भी भ्रमण के लिए अतिरिक्त समय मिल पा रहा है।