Home » जोधपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत और 15 लोग झुलसे
राजस्थान

जोधपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत और 15 लोग झुलसे

जोधपुर। जोधपुर शहर के भीतरी इलाके में सिलेंडर विस्फोट से भयंकर आग लग गई, जिसमें 17 लोग झुलस गए। सभी झुलसे 17 लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक लड़की एवं एक लड़के समेत 2 लोगों की मौत हो गई। खाना पकाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई आवर घर पर मौजूद महिलाएं व बच्चे झुलस गए।

जानकारी के अनुसार मियां की मस्जिद क्षेत्र में उमराह पर जाने से पहले परिवार में खुशी स्वरूप भोजन का आयोजन किया जा रहा था, जहां खाना पकाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आग से घर पर मौजूद महिलाएं व बच्चे झुलस गए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति जताई संवेदना

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार घर के कुछ सदस्य 10 अप्रैल को उमराह पर जाने वाले थे जिसमें 17 वर्षीय साजिया भी उमराह पर जाने वाली थी, लेकिन इस भीषण आग के हादसे में उसकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सदर कोतवाली थाना अधिकारी अनिल यादव एवं नागोरी गेट थाना अधिकारी शेफाली ने पहुंचकर स्थिति को संभाला एवं आवश्यक दिशा निर्देश देकर आग को आगे फैलने से बचाया।

2 घंटे तक अंदर फंसी रही लड़की

घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाल दिया गया, लेकिन साजिया लगभग 2 घंटे तक अन्दर फंसी हुई थी और घुटन के कारण बेहोश हो गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर जाकर सभी जगह ढूंढा, तब साजिया निकल पाई थी और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की सतर्कता के कारण आग पर समय रहते काबू पाया जा सका, अन्यथा जान माल का और भी बड़ा नुकसान हो सकता था। गैस सिलेंडर लीक होने से आग भभकी एवं अफरा तफरी मच गई । गैस की टंकी में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ जिससे कि आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद मकान में कई लोग फंसे थे एवं धुंआ होने से बेहोश हो गए थे जिनको दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ बचाया। फिर भी दो लोगों की मौत हो गई।

Search

Archives