राजस्थान. धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में नेशनल हाईवे-11B पर बिजौली गौशाला के पास सुबह पांच बजे ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। मोटरसाइकिल तो पूरी तरह से जल गई जबकि ट्रक का कैबिन जला है।
मीडिया से बातचीत में सदर थाना प्रभारी विजय सिंह छोकर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में मारे गए युवकों की शिनाख्त धौलपुर जिले के सदर पुलिस थाना इलाके गांव सुंदरपुर निवासी बैजनाथ ठाकुर के बेटे विजय और आकाश के रूप में हुई है।
विजय का राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हुआ था। वह थर्ड ग्रेड टीचर पद पर ज्वाइन करने के लिए गंगापुर जा रहा था। साथ में छोटा भाई आकाश भी था। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे। रास्ते में बाइक और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे छोटा भाई ट्रक के नीचे फंसकर जिंदा जल गया। बड़े भाई के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शव सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए। वहीं, हादसे में घायल हुए बंटी निवासी भिंड का बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है।