Home » उदयपुर में अनोखा मामला : बेटी ने मर्जी से कर ली शादी तो पिता ने मुंडन करवाकर किया पिंडदान
राजस्थान

उदयपुर में अनोखा मामला : बेटी ने मर्जी से कर ली शादी तो पिता ने मुंडन करवाकर किया पिंडदान

उदयपुर। परिवार की मर्जी के बगैर शादी करने से नाराज पिता ने जीवित बेटी का पिंडदान कर दिया। उसने शोक पत्रिका प्रकाशित करवाने के साथ मुंडन भी कराया। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले गोगुंदा के सुआवतो का गुड़ा गांव में मर्जी से शादी करने के बाद लौटी बेटी ने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर दिया तो पिता और स्वजन ने शोक पत्रिका प्रकाशित कराने के साथ मुंडन कराया और मृत्युभोज कर दिया था।

नया मामला उदयपुर शहर का है, जहां पानेरियों की मादड़ी सेक्टर आठ में रहने वाली चौबीसा परिवार की बेटी निकिता के अंतरजातीय विवाह से परिवार नाराज हो गया। पिता ने बेटी की मौत की सूचना के साथ शोक पत्रिका प्रकाशित कराई। रविवार को मुंडन कराने के साथ उसका पिंडदान भी कर दिया। पिता इतने नाराज हैं कि शोक पत्रिका में बेटी को कुपुत्री लिखा है।

Search

Archives