Home » एयरपोर्ट पर शातिर तस्कर गिरफ्तार, मिक्सी में छिपाकर ले जा रहा था 5 किलो 800 ग्राम सोना
राजस्थान

एयरपोर्ट पर शातिर तस्कर गिरफ्तार, मिक्सी में छिपाकर ले जा रहा था 5 किलो 800 ग्राम सोना

जयपुर। एयरपोर्ट पर एक शातिर तस्कर को 5 किलो 800 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 3.50 करोड़ रूपए आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों को दुबई से आने वाली फ्लाइट में सीकर का एक युवक गोल्ड की बड़ी खेप लेकर जयपुर आने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरआई की टीम ने पैसेंजर और उनकी सीटों की जानकारी निकाली। प्लेन में सवार यात्रियों में 5 सीकर के थे। इस पर डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट पर ही 5 यात्री को रोककर पूछताछ करना शुरू किया।

जांच के दौरान यात्री के सामान को लेकर संदेह हुआ। इसके बाद डीआरआई ने यात्री और उसके सामान को अपने कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान एक कार्टून को खोला गया। उसमें मिक्सी रखा हुआ था, जो काफी वजनदार था। मिक्सी की तलाशी ली गई तो उसके कई पार्ट सोने से बनाकर छिपाए गए थे।

इस दौरान मिक्सी में 5 किलो 829 ग्राम सोना ठोस फाॅम में मिला। आरोपी ने पहले गोल्ड होने की जानकारी से इनकार किया था। बाद में गोल्ड होने की बात स्वीकारी। टीम ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिल करा दिया गया है।