अजमेर। जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेनों में सोते हुए यात्रियों का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोर के कब्जे से साढ़े 4 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, 1200 रुपये की नकदी सहित एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने अजमेर के सर्राफा बाजार में जेवरात बेचने की फिराक में घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया।
जीआरपी थानाधिकारी अनिल देव के अनुसार 29 अगस्त 2024 को पाली निवासी बाबूलाल पुत्र रामाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया सूर्य नगरी सुपरफास्ट ट्रेन से उसकी भाभी का पर्स चोरी हो गया। उसमें जेवरात और मोबाइल था।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदीप नाम का युवक शहर के सर्राफा बाजार में जेवरात बेचने की फिराक में है। टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मकराना जिला डीडवाना कुचामन निवासी आरोपी मोहम्मद इमरान (32) पुत्र अब्दुल को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने 6 वारदात की बात का भी खुलासा किया है। आरोपी अजमेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में सोते हुए यात्रियों के सामान को चोरी करता था और मौके से फरार हो जाता था। शातिर आरोपी ने इस साल 5 से 6 चोरी की वारदात का खुलासा किया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।