राजस्थान/सवाईमाधोपुर। खवागांव के पशुपालक बाबूलाल गुर्जर की कल टाइगर के हमले में मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने पीड़ित परिवार को सरकार से 15 लाख रुपए, 5 बीघा कृषि भूमि, संविदा नौकरी, पीएम आवास योजना में घर और डेयरी बूथ की मदद करवाई है। सहमति के बाद धरना समाप्त हो गया है।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे खवागांव में जंगल में बकरियां चराने गये स्थानीय निवासी चरवाहे बाबूलाल गुर्जर की टाइगर के हमले में मौत के बाद ग्रामीण धरना दे रहे थे। अब सहमति के बाद प्रशासन में जाम खुलवा दिया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में मुआवजे की मांगों पर सहमति बन गई है।
मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और रणथंभौर नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता से वार्ता की। जहां 5 बीघा जमीन, डेयरी बूथ, संविदा पर नौकरी, पीएम आवास योजना में आवास, 15 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आपस में सहमति बनी। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।