Home » कोटा में बच्चों की सुसाइड मामलों पर क्या बोले केबिनेट मंत्री, पढ़िए पूरी खबर…
राजस्थान

कोटा में बच्चों की सुसाइड मामलों पर क्या बोले केबिनेट मंत्री, पढ़िए पूरी खबर…

राजस्थान। कोटा में बच्चों की सुसाइड मामलों में केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोचिंग इंस्टीट्यूट को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट बच्चों को डिप्रेशन में डालने का काम कर रहे हैं।

राज्य सरकार, प्रशासन और कोचिंग संस्थानों के तमाम कोशिशों के बावजूद छात्रों की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। इसी साल छात्र आत्महत्या की 25वीं घटना सामने आई है। बुधवार यानी 13 सितंबर को झारखंड से कोटा आई 16 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। ऐसे में राजस्थान में मौजूद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोटा में बच्चों की सुसाइड मामलों में कोचिंग इंस्टीट्यूट और पैरेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

मंत्री प्रताप सिंह का कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट बच्चों को डिप्रेशन में डालने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के जरिए अपने सपने पूरा करना बंद करें, सरकार की जवाबदेही के सवाल पर उनका जवाब था कि सरकार ने कदम उठाए हैं जो कोचिंग इंस्टीटयूट अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं उन पर नकेल कसी जाएगी।

इससे पहले भी कोचिंग सेंटर्स और उनके संचालकों पर निशाना साधते हुए वे मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि राजस्थान कोचिंग सेंटर्स के मैनेजरर्स के पास काफी ज्यादा पैसे हैं, लेकिन वे बच्चों को डरा नहीं सकते। वे बच्चों को हतोत्साहित करने का काम करते हैं। उन्होंने बच्चों के पैरेंट्स से भी दबाव नहीं बनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि उनके बच्चे पहले कोचिंग की वजह से सफल नहीं होते बल्कि पहले से ही बहुत होनहार हैं।