Home » पत्नी की करवाई चार शादियां, लुटेरी दुल्हन के साथ आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर…
राजस्थान

पत्नी की करवाई चार शादियां, लुटेरी दुल्हन के साथ आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर…

राजस्थान/जयपुर। अलवर जिला पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। पति खुद अपनी पत्नी की शादी कराता था। अब तक वह पत्नी की चार शादियां करा चुका है। फिलहाल पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के बानूसर के मीणा मोहल्ले में रहने वाले हरिमोहन मीणा 36 वर्ष की शादी 3 जून को असम के माधुनी में रहने वाली दीप्ति नाथ से हुई थी। शादी के लिए हरिमोहन के परिवार वालों ने 8 लाख रुपये खर्च किए थे। चार लाख रुपये असम के बालेता नलबारी में रहने वाले लोयकालिता को दिए थे और बाकी के रुपये शादी में खर्च हुए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही हरिमोहन मीणा को पत्नी दीप्ति पर शक होने लगा था। उसे बीच-बीच में ऐसा लग रहा था कि वह भागना चाहती है। इस बात की जानकारी उन्होंने परिवार वालों को भी दी थी। इसी दौरान 21 जून की दोपहर एक कार उसके घर के सामने आकर रूकती है और उसमें बैठा ड्राइवर जोर-जोर से हॉर्न बजाता है। इतने में दीप्ति घर के अंदर से भागती हुई कार में बैठ जाती है। वह कार ड्राइवर उसे लेकर भागता इससे पहले ही हरिमोहन का बड़ा भाई हेमराम कार के सामने आ जाता है। हेमराम परिवार के अन्य सदस्यांे को भी आवाज लगाता है। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया जाता है।

0 कार ड्राइवर दीप्ति का पति
दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला की कार में बैठा युवक लोयकालिता कोटपतली से कार लेकर आया था। दीप्ति घर के गहने और रुपये लेकर उसके साथ भागने वाली थी। दीप्ति ने पूछताछ में बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। लोयकालिता ही उसका पति है और उनके दो बच्चे भी हैं। दोनों को पुलिस के हवाले किया गया। जब पुलिस लोयकालिता से पूछताछ की तो वह हरिमोहन के परिवार पर दीप्ति को बहला-फुसलाकर अपने घर लाने का आरोप लगाया।

0 जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी लोयकालिता ने दीप्ति से दूसरी शादी की थी। लोयकालिता अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों से ठगी करता था। वह अपनी पत्नी दीप्ति की शादी दूसरी जगह तय करता था और शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी गहने समेत लेकर लोयकालिता के साथ फरार हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और दोनों पकड़े गए। आरोपी लोयकालिता अब तक दीप्ति की चार शादियां करा चुका है। आरोपी दीप्ति को अविवाहित बताकर उसकी शादी करता था। बदले में वह लड़के वालों से मोटी रकम लेता था।

0 परिवार वालों को ऐसे हुआ संदेह
हरिमोहन ने पुलिस को बताया कि शादी के महज तीन दिन बाद ही दीप्ति का स्वभाव बदला-बदला सा था। वह असम जाने की जिद्द करने लगी थी। कह रही थी कि मम्मी-पापा की याद आ रही है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद से शक गहरा गया।

0 आरोपियों ने ऐसे लिया था झांसे में
पुलिस को हरिमोहन मीणा ने बताया कि उनके परिवार की कोटपूतली के पास सुंदरपुरा में रिश्तेदारी है। असम की ही रहने वाली एक महिला उनकी रिश्तेदार है। वह कई साल पहले शादी कर यहां आई थी और तब से यहीं रह रही है। उस महिला के पास दीप्ति के पति लोयकालिता ने फोन कर दीप्ति की शादी सेट करने के लिए कहा था। बात आगे बढ़ी तो हरिमोहन दीप्ति से मिलने असम गया और फिर शादी की बात तय हो गई। शादी के लिए चार लाख रुपये लोयकालिता को दिए गए और इतने ही रुपये शादी में खर्च किए गए थे।

Search

Archives