जोधपुर। बाड़मेर जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र में महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया हैं। आयोग ने इस घटना को मानव अधिकार हनन का गंभीर मामला माना हैं।
मानवाधिकार आयोग ने संबंध में बाड़मेर एसपी को तलब किया है और 6 मार्च तक पूरे मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेश किए हैं। महिला के अनुसार पूर्व में भी लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी।
13 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
महिला की रिपोर्ट में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने मामले में संज्ञान लेते हुए बाड़मेर एसपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी हैं।
क्या है मामला?
बाड़मेर के मोटा गांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस मेहंदी की रिपोर्ट के अनुसार, मारपीट करने वाले ग्रामीणों ने महिला को डायन बताया और जादू टोना करने वाली महिला बोलकर कर मारपीट की थी।
बाड़मेर एसपी को किया तलब
घटना के संज्ञान में आने के बाद मानवाधिकार आयोग ने संबंध में बाड़मेर एसपी को तलब किया है और 6 मार्च तक पूरे मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेश किए हैं।
गांव के लोगों ने मामले को रफा-दफा किया
इधर महिला के अनुसार पूर्व में भी लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, लेकिन स्थानीय पूर्व सरपंच और गांव के लोगों ने मामले को रफा-दफा कर दिया था। आयोग ने बाड़मेर में इससे पहले हुई घटना की रिपोर्ट भी जिला एसपी से तलब की हैं। आयोग ने जिला एसपी को मामले की न्यायोचित जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।