जयपुर। राजस्थान के करौली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक की शादी जिस लड़की से तय हुई थी, उसके साथ विवाह नहीं कराया जा रहा था। इस वजह से युवक ने सगाई करने से इनकार कर दिया। युवक के सगाई करने से मना करने पर वधू पक्ष के लोगों ने युवक के भाई की मूंछ और बाल काट दिए। शनिवार देर शाम हुई घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार युवक रेलवे स्टेशन मास्टर है। उसका आरोप है कि शनिवार शाम नादोती निवासी युवकी से उसकी सगाई तय थी। इसके लिए वह अपने स्वजनों के साथ युवती के घर पहुंचा था। सगाई की रस्म जैसे ही प्रारंभ हुई, पता चला कि वधू पक्ष के लोग उसकी शादी दूसरी युवती से करने का प्रयास कर रहे हैं। जब यह कहा गया कि जिस युवती का फोटो दिखाया था, उसके साथ सगाई कराएं तो वधू पक्ष के लोग नाराज हो गए। युवक और उसके स्वजनों ने दूसरी लड़की से सगाई व शादी से इन्कार कर दिया। नाराज वधू पक्ष ने उन्हें बंधक बना लिया और युवक के भाई को पकड़कर जबरन मूंछ और बाल काट दिए। नादोती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।