राजस्थान/धौलपुर। बीती रात सरमथुरा थाना पुलिस ने करौली बस स्टैंड से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस जब्त किया है।
सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है। सुदर्शन चक्र अभियान के तहत जिला पुलिस कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है।
इसी कड़ी में बीती रात स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश सरमथुरा कस्बे में करौली बस स्टैंड के पास हथियार समेत वारदात के इरादे से घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर 25 वर्षीय बदमाश राजकुमार मीणा निवासी कौनेशा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजकुमार के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है।