Home » नगर निगम के राजस्व विभाग में आगजनी, दस्तावेज जलकर खाक
राजनांदगांव

नगर निगम के राजस्व विभाग में आगजनी, दस्तावेज जलकर खाक

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के राजस्व कार्यालय में बुधवार की शाम आग लगने की सूचना चौकीदार द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि एवं निगम के अधिकारी राजस्व अमला के साथ तत्काल निगम के राजस्व कार्यालय पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पाया गया। मुआयना में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देना पाया गया। जिसमें राजस्व कार्यालय के रिकार्ड जले हुये पाये गये। घटना पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने उपायुक्त श्री अग्रहरि को आगजनी में जले दस्तावेंजो की जांच कर सूची पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाकर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिवालन में राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा आग से जले दस्तावेंज की जांच की जा रही है। इस संबंध में संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक का कथन भी लिया जाकर दस्तावेजो की जानकारी को पंजीबद्ध किया जा रहा है। पंजीबद्ध उपरांत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

Search

Archives