झारखंड/धनबाद। अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना गुरूवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।
धनबाद जिले में तेतुलमारी थाना क्षेत्र के मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउट सोर्सिंग की उत्खनन परियोजना में अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इस दौरान चाल धंसने से 4 लोगों की मौत दबने से हो गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक चारों युवक तेतुलमारी शक्ति चौक के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी मृतकों को उनके परिजनों द्वारा लेकर चले जाने की बात भी सामने आई है वहीं घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घटनास्थल पर अभी तक पुलिस अमला नहीं पहुंचा है और ना ही बीसीसीएल के कोई अधिकारी पहुंचे हैं।
