Home » चलती कार में लगी भीषण आग, क्यूआरटी की टीम ने शीशा तोड़कर महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला
रांची

चलती कार में लगी भीषण आग, क्यूआरटी की टीम ने शीशा तोड़कर महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला

रांची। आईटीबीपी के आगे रिंगरोड पर तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। कार में महिलाएं और बच्चे सवार थे। आग लगते ही महिलाएं और बच्चे कार में फंस गए। कार से आग के साथ काला धुआं निकल रहा था। मौके से एसएसपी की स्पेशल टीम गुजर रही थी। उनकी नजर जलती हुई कार पर पड़ी। कार सवार लोगों को क्यूआरटी टीम ने शीशा तोड़कर कार सवार लोगों को बचा लिया। कार से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कुछ देर और होती तो बड़ी घटना घट सकती थी। कार में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Search

Archives