Home » सुधाकर झा के बॉडीगार्ड की हत्या की गुत्थी खोलेगी सीआईडी
रांची

सुधाकर झा के बॉडीगार्ड की हत्या की गुत्थी खोलेगी सीआईडी

रांची: झारखंड के देवघर में नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड में  हुई मुठभेड़ में मछली कारोबारी सुधाकर सुमन झा के दो बॉडीगार्ड की हत्या मामले की गुत्थी अब सीआईडी खोलेगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार पूरे मामले की जांच चल रही है। देवघर प्रशासन ने इस मामले में सीआईडी को जांच की अनुशंसा की है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही सीआईडी जांच को अपने हाथ में ले लेगी। सीआईडी के अधिकारी और फोरेंसिक के विशेषज्ञ घटनास्थल का मुआयना भी कर चुके हैं।  जिन दो बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हुई थी, उनमें संतोष यादव और रवि मिश्रा शामिल थे। पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं दोनों की मौत पुलिस की ही गोली से तो नहीं हुई है। अब सीआईडी इस गुत्थी को सुलझाएगी।

Search

Archives