Home » दैनिक राशिफल
धर्म

दैनिक राशिफल

 

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)


आज परिस्थितियां अनुकूल रहने से लाभ । अज्ञान की स्थिति अथवा गलत सलाह के कारण हानि । कई दिनों से टलरहा बहु प्रतीक्षित अति महत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। धन लाभ कम होने से धन संचय में कष्ट । घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी इस पर अधिक खर्च भी रहेगा। कार्य व्यवसाय में नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे। सेहत को लेकर चिन्ता की स्थिति बन सकती है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)


आज धन की कमी रहने से नवीन प्रयास में कष्ट । सन्तुष्ट स्वभाव आज व्यर्थ के झंझट से बचाएगी । स्त्रियों से कष्ट । घर मे बुजुर्ग परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति । परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा। स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)


आज का प्रारंभिक भाग आलस्य में खराब होगा । परिवार के साथ सुख-शांति से बितायेंगे। कोई मनोकामना पूर्ति होने से मन में खुशी का वातावरण । मित्र प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार । दोपहर के समय स्थिति कुछ समय के लिये कुछ कष्ट प्रद रहेगा । किसी मनोवांछित कार्य न होने से कष्ट । आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन भी ना रखें मन का भेद अन्य को देने से हानि । परिजनों से लाभ होने की संभावना है। स्वास्थ्य संबंधित छोटी मोटी समस्या लगी रहेगी।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)


प्रत्येक कार्य में सावधानी रखने की सलाह है। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन और सम्मान की हानि हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर अप्रिय घटनाओं के कारण दुविधा की स्थिति बनेगी । व्यवसायी वर्ग बना बनाया अनुबंध अचानक निरस्त होने से परेशान हो सकते है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराश करेगा । आवश्यकता के समय उधार भी नही मिलेगा। घर मे भी किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण से मन दुखी रहेगा मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। सर अथवा अन्य शारीरिक अंग निष्क्रिय होते अनुभव होंगे। धैर्य से दिन बिताएं।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का अधिकांश भाग आशा से अधिक शुभ रहेगा। आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी जो आपके पक्ष में रहेगा। नौकरी पेशा जातको को मेहनत का फल मिलेगा । सम्मान में वृद्धि के साथ आय के मार्ग खुलेंगे। आज खर्च भी अधिक होने से थोड़ी असहजता रहेगी परन्तु स्थिति पूर्ण रूप से आपके नियंत्रण में रहेगी। भाग्योन्नति के योग बनेगे। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। सेहत मे सुधार रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)


आज का दिन शुभफलदायक रहने वाला है। लेकिन दोपहर तक जिस भी कार्य को करेंगे उसका कोई निष्कर्ष नही मिलने पर कुछ समय के लिये असमंजस में पड़ेंगे। मध्यान बाद परिस्थिति में अकस्मात बदलाव आएगा। धन लाभ भी अचानक ही होगा। आज किसी व्यक्ति का ना चाहते हुए भी सहयोग अथवा कोई अप्रिय कार्य करना पडेगा। परिवार में आपसी मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे। धन लाभ अवश्य होगा लेकिन मनोदशा में विकृत आ सकती है। खर्च करने में कृपणता दिखाएंगे। सेहत पर ध्यान दें।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है । आज आप मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। सामूहिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा । घर का वातावरण भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित बनेगा । शाम को शुभ समाचार मिल सकता है। आंख गले संबंधित समस्या होने की संभावना है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)


आज का दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा। स्वयं अथवा किसी पारिवारिक सदस्य का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण व्यर्थ की चिंता रहेगी । दवाओं पर खर्च बढ़ेगा। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार ही लाभ मिलेगा । कम समय दे पाने के कारण नए कार्य विस्तार के विचार को टालना पड…

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)


पूर्वार्ध नयी उलझने लाएगा। हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि एवं प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है आज किसी भी बात की प्रतिक्रिया देने से पहले सोचकर ही बोले । महत्त्वपूर्ण कार्य को अनुभवियों के परामर्श के बाद ही करें या थोड़े समय के लिए टाल दें। नौकरों के व्यवहार से भी परेशानी हो सकती है। दोपहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी। कार्य सिद्ध होंगे । आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)


आपका दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्यो की असफलता अथवा किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आ सकता है। मध्यान तक वाणी का रूखापन रहेगा जिससे कार्य क्षेत्र एवं घर का वातावरण बिगाड़ेगा। धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने से मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। दोपहर के बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है। आज कोई नया कार्य अथवा संकलन में धन का निवेश करने से बचें धन नाश होने के प्रबल योग है इसका भी ध्यान रखे है। दोपहर के आस पास से स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव बनेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)


आज उदासीनता युक्त जीवन जीयेंगे। महात्त्वकांक्षाये आज अन्य दिनों की तुलना में बढ़ी हुई रहेंगी। मध्यान बाद पेट सम्बंधित शिकायत रहने एवं अन्य शारीरिक कष्ट के कारण शरीर शिथिल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर मन के अनुसार कार्य नहीं होंगे। कार्यो में विलम्ब के कारण परेशानियां होंगी। सरकारी कार्यो में भी अल्प सफलता । आध्यत्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएँगे। परिजनों से शिकायत रहेगी। धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)


आपकी महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ती में विलंब । अनर्गल बयानबाजी से बचें। परिश्रम के साथ धैर्य भी रखें ।आज के कार्य से सार्थक फल पा सकते है। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी एवं सहकर्मी सहयोग करेंगे । मध्यान बाद से स्थिति लाभजनक बनने लगेंगी। धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता दिखाएँगे। आज आप किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यो से खुद को दूर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे । धन लाभ विलंब से ही सही लेकिन होगी जरूर। सेहत गले छाती संबंधित समस्या हो सकती है।

Shivshankar Astrologer

Search

Archives