Home » महाशिवरात्रि पर शिवजी को करना है प्रसन्न तो पूजा सामग्री का रखें विशेष ध्यान
धर्म

महाशिवरात्रि पर शिवजी को करना है प्रसन्न तो पूजा सामग्री का रखें विशेष ध्यान

महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी दिन शनिवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। मंदिरों में इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं वहीं घरों में खुशियां और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन मंदिरों में सुबह से ही शिव जी व माता पार्वती के दर्शन पाने भक्तों का रेला उमड़ पड़ता है। घंटों कतार में खड़े होने के बाद भी भक्तों में थकान नजर नहीं आती। बोल-बम के नारे लगते रहने से मन में उर्जा का संचार होता रहता है।
अगर आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं और शंभु जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि पर पूजा सामग्री का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पूजा के समय उन्हीं सामग्रियों को शिवजी को अर्पित करना चाहिए जो उन्हें प्रिय हों। शिव पूजा में वर्जित वस्तुओं का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अनजाने में लोग शिवलिंग पर हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, तुलसी, नारियल आदि चढ़ा देते हैं जबकि ये वस्तुएं शिवजी की पूजा में वर्जित हैं। ऐसा करने से आपको पुण्य फल की प्राप्ति नहीं होगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार पूजा-अर्चना के दौरान बेलपत्र, भांग, धतुरा, मदार पुष्प, फूलों की माला, शमी के पत्ते, कमल और सफेद फूल, गंगाजल, महादेव के लिए वस्त्र, गाय का दूध, दही, शक्कर, जनेउ, चंदन, केसर, अक्षत्, इत्र, लौंग, छोटी ईलायची, पान, सुपारी शहद, बेर, मौसमी फल, खस, मौली, रक्षासूत्र, भस्म, अभ्रक, शिव चालीसा, शिव आरती की पुस्तक, भोग के लिए हलुवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि चढ़ाना शुभ होता है वहीं माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी, आरती के लिए दीपक, गाय का घी कपूर आदि अर्पित करने से कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख-समृदिध आती है।