मेष राशि –
संतान की असफलता से निराश. छोटी-छोटी बातों पर झुझलाहट. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.
वृषभ राशि –
संतान के आलस्य पूर्ण व्यवहार से तनाव. संतान के धन हानि से कष्ट. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.
मिथुन राशि –
ऋण, रोग से राहत. पेमेंट की रिकवरी में विवाद. दैनिक दिनचर्या में आकस्मिक चोट. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कर्क राशि –
आपका अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे. किसी प्रकार का व्यसन दुखदायी होगा. पत्नी का स्वस्थ बिगड़ सकता है. शुक्र से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
सिंह राशि –
भौतिक वस्तु में निवेश. पारिवारिक निकटता से मन प्रसन्न रहेगा. व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों में फंस सकते हैं. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.
कन्या राशि –
कार्यक्षेत्र में अचानक परिवर्तन. गुणवत्ता और कौशल में वृद्धि. उत्साह तथा कौषलपूर्ण कार्यो से लाभ. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करे.
तुला राशि –
मातृपक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति. आकस्मिक खर्च से तनाव. जीवनसाथी के स्वास्थ्य से चिंता. बृहस्पति कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
वृश्चिक राशि –
दिन व्यर्थ के कार्यो में जायेगा. रूटिन के कार्यो में बाधा. पारिवारिक विवाद संभव. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
धनु राशि –
धार्मिक यात्रा तथा पारिवारिक सुख. यात्रा के दौरान वाहन से कष्ट. स्वास्थ्य हानि तथा धन हानि. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मकर राशि –
धन तथा ऊॅर्जा परिवार के बीच खर्च हेागा. लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. उत्साह तथा तंदुरूस्त रहेंगे. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कुंभ राशि –
आज सामान गुम सकता है. धन हानि की आशंका. आलस्य तथा शारीरिक कष्ट. चंद्रमा के लिए – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.
मीन राशि –
शुभ समाचार की प्राप्ति. नये प्रकार के कार्यो में अच्छी सफलता. विरोधियों द्वारा प्रशंसा. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़ गेहू का दान करें.