अफगानिस्तान – अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले 2 दिन सपने की तरह रहे हैं. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को पस्त कर 3 मैचों की सीरीज जीत ली है. मेजबान अफगान टीम ने शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित किया. इसके साथ ही राशिद खान एंड कंपनी ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था जो पाकिस्तान पर किसी भी फॉर्मेट में उसकी पहली जीत थी.
पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. तेज गेंदबाज फजहलक फारुकी ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर सैम अयुब को गुरबाज के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ दी. तब कुल स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा था. 20 के स्कोर पहुंचते पहुंचे पाकिस्तान ने 3 विकेट गंवा दिए थे. शफीक को भी फारुकी ने खाता नहीं खोलने दिया वहीं हैरिस 9 रन बनाकर आउट हुए.
फारुकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए
इमाद वसीम ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए. उन्होंने 57 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्के जड़े. कप्तान शादाब खान 32 रन बनाकर रनआउट हुए. पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 130 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फारुकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जवाब में अफगानिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 133 रन बनाए.
अफगानिस्तान की जीत में चमके फारुकी, गुरबाज और जादरान
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. रहमनुल्लाह गुरबाज और उस्मान गनी ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े. गनी 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गुरबाज को इब्राहिम जादरान का साथ मिला. दोनों स्कोर को 86 रन तक ले गए. गुरबाज ने 49 गेंदों पर 44 रन बनाए. जादरान 38 रन बनाकर आउट हुए वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने भी 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए. मोहम्मद नबी 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान की ओर से जमान खान और इंशानुल्लाह ने एक एक विकेट चटकाए.