Home » रोहित शर्मा के बाद अब विराट ने भी रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
खेल

रोहित शर्मा के बाद अब विराट ने भी रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025  (Champions Trophy) का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही अटकलें लगाई जाने लगी कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि खिताब जीतने के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। चैंपियन बनने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं। रोहित के बाद अब विराट कोहली ने भी वनडे में अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 36 साल के कोहली का कहना है कि वह अब भी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, अब उन्होंने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। IPL 2025 से पहले RCB इनोवेशन लैब के एक कार्यक्रम में कोहली ने साफ किया कि घबराइए नहीं, वह कोई ऐलान नहीं कर रहे हैं। सब कुछ ठीक है। उन्हें अब भी खेलने में मजा आ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब वह रिकॉर्ड्स या उपलब्धियों के लिए नहीं खेलते, बल्कि खेल का आनंद लेने और प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान पर उतरते हैं। कोहली ने कबूल किया कि प्रतिस्पर्धी भावना किसी भी खिलाड़ी को खेल से दूर जाने का फैसला आसानी से नहीं लेने देती। इस बारें में उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ हुई दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राहुल भाई ने उनसे कहा था कि यह समझना मुश्किल होता है कि आप अपने जीवन के किस मोड़ पर खड़े हैं। कभी-कभी खराब फॉर्म में आपको लगता है कि अब बस बहुत हो गया, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है।

 

Search

Archives