भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के नए प्रमुख संजय सिंह के विरोध में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपना पद्म श्री पुरस्कार लौटा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
बजरंग पूनिया ने पद्म पुरस्कार लौटाने का एलान करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इस खत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बजरंग ने लिखा “मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरा स्टेटमेंट है।” बजरंग ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा, ‘हम सम्मानित पहलवान कुछ नहीं कर सके। महिला पहलवानों के अपमानित किए जाने के बाद मैं सम्मानित बनकर अपनी जिंदगी नहीं जी पाउंगा। ऐसी जिंदगी ताउम्र मुझे कचोटेगी, इसलिए ये सम्मान मैं आपको लौटा रहा हूं।’
0 ये है मामला
इसी साल जनवरी के महीने में बजरंग पूनिया सहित देश के कई बड़े पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना शुरू कर दिया था। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह और उनके समर्थकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण और मनमानी के आरोप लगाए थे। इसके बाद जांच का आश्वासन मिलने पर पहलवानों ने धरना खत्म किया। वे जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो दोबारा प्रदर्शन किया, इसे लेकर जमकर बवाल भी हुआ। अंत में बृजभूषण हट गए और दोबारा चुनाव हुए।
गुरुवार को बृजभूषण सिंह के वफादार संजय सिंह 15 में से 13 पद जीतकर भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष चुने गए। संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें साक्षी ने विरोध जताते हुए कुश्ती छोड़ने की घोषणा की। साक्षी ने कहा कि अगर बृजभूषण जैसे व्यक्ति, उनके बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं कुश्ती को अलविदा कहती हूं। आज से आप मुझे मैट पर नहीं देखेंगे।” अब बजरंग पूनिया ने विरोध में बड़ा फैसला लिया है, अपना पद्मश्री पुरस्कार पुरस्कार लौटाया है।