INDIA. एशिया कप 2023 सुपर-4 में शुक्रवार को भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कोलंबो में खेला गया। वहीं टॉस गंवा कर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शुबमन गिल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठें। फिर शुबमन गिल का साथ देने क्रीज पर आए केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर 57 रनों की अहम पार्टनरशिप पूरी की। लेकिन वो अपना विकेट बचा नहीं पाए और मेहदी हसन के शिकार बन गए। इस दौरान राहुल ने महज 19 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव के 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस दौरान गिल ने 122 रनों के बेहतरीन पारी खेली। इस एशिया कप में गिल ने अपने वनडे करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 42 रनों के अहम पारी खेली। जबतक अक्षर पटेल क्रीज पर थे तो उम्मीद थी कि भारत इस मुकाबले को जीत जाएगा। लेकिन अक्षर का विकेट गिरने के बाद भारत की उम्मीदें भी ना के बराबर हो गईं।