कोलंबो. श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टीम ने ग्रुप राउंड में गेंद से दमदार प्रदर्शन किया था। सुपर 4 में भी बांग्लादेश को हराया लेकिन फिर भारत के खिलाफ 228 रनों की हार और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी गेंद की हार ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पाकिस्तान के बाहर होने से टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी निराश हैं।
क्या बोले शोएब अख्तर?
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एशिया कप 2023 से बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- शर्मनाक हार, वास्तव में निराश, यह जगाने वाला कॉल है। अख्तर ने अपने वीडियो में तेज गेंदबाज जमान खान की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैच आपने देख लिया है, पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। और जो मैच बना, जमान ने बनाया। इस लड़के ने पीएसएल में बहुत अच्छी बॉलिंग की। शाहीन ने भी अच्छी बॉलिंग की है लेकिन इसका क्रेडिट जमान को जाता है। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, और पाकिस्तान फाइनल खेलने का हकदार था। पूरी दुनिया पाकिस्तान को फाइनल खेलते देखना चाहती थी, लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।’
फिर नहीं हो सका भारत-पाक फाइनल
एशिया कप में आज तक कभी भारत और पाकिस्तान का फाइनल नहीं हुआ है। फैंस की उम्मीद एक बार फिर टूट गई। शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में आगे कहा- यहां आप खूब आलोचना कर सकते हैं हर चीज पर कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। फेवरेट होकर बाहर हो गया। दुर्भाग्य से पाकिस्तान और भारत का कभी मैच नहीं हो सकता। फाइनल कभी नहीं हुआ। यह एक मौका था। लेकिन श्रीलंकाई इसके हकदार थे।