Home » Asian Games: तीरंदाजी में भारत का पदक पक्का, ज्योति और अदिति सेमीफाइनल में आमने सामने
खेल

Asian Games: तीरंदाजी में भारत का पदक पक्का, ज्योति और अदिति सेमीफाइनल में आमने सामने

मौजूदा विश्व चैम्पियन अदिति स्वामी और शीर्ष वरीयता ज्योति सुरेखा वेन्नम ने अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा के महिला कंपाउंड व्यक्तिगत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और दोनों का मुकाबला होने से भारत का कम से कम रजत पदक पक्का हो गया।

चौथी वरीयता प्राप्त अदिति ने 15 तीरों में से सिर्फ एक अंक गंवाकर फिलीपींस की अमाया अम्पारो कोजुआंको को 149 . 146 से हराया। वहीं विश्व कप पदक विजेता ज्योति ने नौवीं वरीयता प्राप्त कजाखस्तान की एडेल जेशेन्बिनोवा को 147 . 144 से मात दी।

भारतीय तीरंदाज दो व्यक्तिगत समेत आठ स्पर्धाओं में पदक के दावेदार हैं। ज्योति को अपना आदर्श मानने वाली अदिति ने अगस्त में बर्लिन में सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में उसे 149 . 145 से हराया था।

Search

Archives