Home » ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को हराया
खेल

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को हराया

विशाखापत्तनम- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट से हराया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को सिर्फ 11 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 66 और ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में गोल्डेन डक हुए। केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 35 गेंद पर 31 रन बनाकर 16 वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव 4 और मोहम्मद शमी बगैर खाता खोले आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। सीन एबॉट को 1 विकेट मिला। दोनों ही टीमों में दो – दो बदलाव हुआ।

Australia’s playing-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

India’s playing-11: भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.