INDIA. डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारियों की बदलौत ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाए. ग्लेन मैक्सवेल का रौद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. मैक्सवेल ने 40 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी. वॉर्नर ने भी शतक लगाया. नीदरलैंड्स के लिए वान बीक ने 4 विकेट झटके.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ा. उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. वॉर्नर की इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं स्टीव स्मिथ ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने वॉर्नर के साथ मिलकर शानदार शॉट खेले और शतकीय साझेदारी निभाई. स्मिथ ने 68 गेंदों में 71 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मार्नस लाबुशेन ने 68 रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंच दिया. ओपनर मिचेल मार्श महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. कैमरून ग्रीन 11 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने.
ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में महफिल लूट ली. उन्होंने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 399 रन बना