Home » आस्ट्रेलिया ने दिया भारतीय टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य
खेल

आस्ट्रेलिया ने दिया भारतीय टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य

india. भारतीय टीम और आस्ट्रेलिया टीम तीसरे वनडे मुकाबले के लिए दोनो टीम आमने सामने है जिसमे आस्ट्रेलिया की टीम पहले टॉस जीतकर कर बल्लेबाजी का फैसला किया है वही भारतीय टीम गेदवाजी के साथ मैदान में उतरी और आस्ट्रेलिया टीम निर्धारित 50 ओवर के मुकाबले में 7 विकेट के नुक्सान पर 352 रन का स्कोर बनने में सफल हुए वही भारतीय टीम को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया गया है अभी तक में भारतीय टीम 2 मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है और अब गेदवाजी के बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान के लिए मैदान में उतरेगी

आस्ट्रेलिया टीम का बल्लेबाजी में प्रदर्शन

तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम मैदान में उतरी जिसमे मर्नाश लबूसेन शतक से महज 4 रन से चुके है वही आस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहले ओपनिंग के लिए डेविड वार्नर और मर्नाश लबूसेन मैदान में उतरे जिसमे डेविड वार्नर 34 गेदो में 56 रन की पारी खेल कर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हो बैठे और फिर फिर मर्नाश लबूसेन 84 गेदो में 96 रन की पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए 84 गेदो की पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े है और आस्ट्रेलिया टीम को 2 झटके लग चुके थे उसके बाद स्टीव स्मिथ मैदान में उतरे जिसमे स्टीव ने 61 गेदो और में 74 रन की पारी खेली और मोहमद सिराज ने एलबीडब्ल्यू करके आउट कर दिया।

आस्ट्रेलिया टीम को चौथा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा 19 गेदो में 11 रन की पारी खेल कर आउट हो गए उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 7 गेदो में 5 रन की पारी खेल कर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर आउट किया और फिर केमरून ग्रीन 13 गेदो में 9 रन की पारी खेल कर कुलदीप यादव ने बोल्ड कर छटवा झटका दिया और पैंट कमीस 22 गेदो में 9 रन की पारी खेली और मिचेल स्टार्क 2 गेदो में 1 रन की पारी खेल कर 50 ओवर पूरे किया।

भारतीय टीम की तरफ से गेदवाजी कर रही टीम में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट की भारतीय टीम की उपलब्धि हासिल करवाई और मोहमद सिराज, प्रसाद कृष्णा ने 1-1 विकेट लेने में सफल हुए है और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेने में सफल हुए है।