ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (54 रन) के अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. मूनी ने 37 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन और एशले गार्डनर ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिये शिखा पांडे ने 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया था. भारत कप्तान हरमप्रीत कौर के अर्धशतक के बावजूद केवल 167 रन बना पाया.
भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राधा यादव.
ऑस्ट्रेलियाःमेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, टाहलिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, मेगन शूट, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जॉनासन और डार्सी ब्राउन.
5 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया के सामने 173 का लक्ष्य था लेकिन वो केलर 167 रन ही बना पाई. हरमनप्रीत कौर ने 52 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 43 रन बनाए.