Home » इस मैदान पर बल्लेबाजों का रहता है बोलबाला, 25 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
खेल

इस मैदान पर बल्लेबाजों का रहता है बोलबाला, 25 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हैदराबाद के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है।

इस ग्राउंड पर रन बनाना काफी आसान रहता है और बॉल बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है। पिच में अच्छा उछाल होने की वजह से शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

गौरतलब है कि हैदराबाद में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है, जो इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने 2010 से अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 जीते हैं और ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

बता दें कि गुरुवार से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम भारत पहुंच चुकी है। इंग्लिश टीम बीते रविवार यानी 21 जनवरी को हैदराबाद में लैंड हो गई थी।