Home » टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को हुआ नुकसान
खेल

टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को हुआ नुकसान

SPORTS. आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को हानि हुआ है. जबकि जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है. दरअसल, पिछले सप्ताह के अपडेट में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट के अतिरिक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट को भई शामिल किया गया है.

वहीं टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो, इंग्लैंड के जो रूट पहले जगह पर बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दो जगह के लाभ से दूसरे जगह पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे जगह पर हैं तो हिंदुस्तान के यशस्वी जायसवाल दो जगह के हानि के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. श्रीलंका के कमिंडू मेंडिस दो जगह के लाभ से अब सातवें नंबर पर हैं तो साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 14 जगह के जबरदस्त लाभ से सीधे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

इसके अतिरिक्त भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए हैं, उन्हें एक जगह का हानि हुआ और वह अब 14वें जगह पर हैं. श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा एक जगह के लाभ से 15वें तो दिनेश चंडीमल दो जगह के लाभ से 17वें पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के ओली पोप आठ जगह के लाभ से 32वें नंबर पर तो बेन स्टोक्स सात जगह के लाभ से 34वें जगह पर पहुंच गए हैं.