बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से भारत के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप की स्थिति है, जिसमें उनके बोर्ड डायरेक्टर खालिद महमूद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महमूद के अलावा बोर्ड में शामिल अन्य कुछ सदस्यों ने भी अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है।
खालिद महमूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहने के साथ कुछ समय के लिए टीम के अंतरिम कोच की भूमिका को भी निभा चुके हैं, उन्होंने साल 2013 में गाजी अशरफ के खिलाफ हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अध्यक्ष के पद को संभाला था। क्रिकबज कि खबर के अनुसार खालिद महमूद जो डायरेक्टर पद पर लगातार अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे थे उन्होंने देश में हुए राजनीतिक बदलाव को देखते हुए अपने मौजूदा कार्यकाल को पूरा होने से पहले ही पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
भारत दौरे के लिए अभी होना है टीम का ऐलान
19 सितंबर से बांग्लादेश को लेकर भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर अब तक बोर्ड की तरफ से टीम का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं बीसीसीआई की तरफ से पिछले हफ्ते ही चेन्नई में होने वाले इस सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें विराट कोहली सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी देखने को मिली है।