Home » BCCI ने ईशान किशन को लगाई फटकार, जुर्माना भी ठोका
खेल

BCCI ने ईशान किशन को लगाई फटकार, जुर्माना भी ठोका

नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन को आईपीएल की आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन्‍हें फटकार लगाई  गई। मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका गया।

किशन से दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2024 के 43वें मैच के दौरान गलती हुई।आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ”ईशान किशन ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध किया। मैच रेफरी द्वारा अपराध के कारण लगाए गए जुर्माने को किशन ने स्‍वीकार कर लिया है।

लेवल 1 स्‍तर पर मैच रेफरी का फैसला निर्णायक होता है।” आर्टिकल 2.2 में कोई भी एक्‍शन शामिल होता है, जो क्रिकेट की गरिमाओं से बाहर हो, जैसे स्‍टंप्‍स पर पैर मारना, जानबूझकर किसी चीज को नुकसान पहुंचाना। खिलाड़ी द्वारा विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री लाइन, ड्रेसिंग रूम दरवाजा, शीशे की खिड़की और अन्‍य चीजों को नुकसान पहुंचाना इसमें शामिल है। क्रिकेट उपकरण, मैदानी उपकरण या कपड़ों को नुकसान पहुंचाना भी इसमें शामिल है। हालांकि, आईपीएल आयोजकों ने किशन के अपराध का खुलासा नहीं किया है।