Home » बीसीसीआई के सचिव जय शाह तीसरी बार बनें एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष
खेल

बीसीसीआई के सचिव जय शाह तीसरी बार बनें एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष

SPROTS. बीसीसीआई के सचिव जय शाह को तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद की कमान सौंपी गई है। दो- दो शाल के दो टर्म उन्होंने पूरे कर लिए हैं और ये तीसरा कार्यकाल उनका एशियन क्रिकेट काउंसिल के बॉस के तौर पर होगा। इस बात की आधिकारिक ऐलान हो गया है। एशिया कप 2025 को लेकर इंडोनेशिया के बाली में इसकी बैठक जारी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की एजीएम थी, जिसमें सदस्य बोर्डों ने हिस्सा लिया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बात की पुष्टि की है। एसीसी की एजीएम में चेयरमैनशिप के अलावा बड़ा मुद्दा एसीसी के मीडिया राइट्स को लेकर भी था, जिस पर निर्णय जल्द लिया जाएगा। एशिया कप एक प्रमुख टूर्नामेंट है, जिसके मीडिया राइट्स से मोटी कमाई इस संस्था को होगी, जिसका रेवेन्यू एशिया की क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए यूज होता है। एशिया कप का अगला सीजन अब 2025 में आयोजिता होगा। टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला जएगा। पिछला टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में खेला गया था।

हालांकि, जय शाह का का दूसरा कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ है और वे तीसरे कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे एक संकेत ये मिल जाता है कि जब नवंबर के आसपास आईसीसी के चुनाव होंगे तो जय शाह उसमें भाग ले सकते हैं। उनको एक तरह से एशिया का समर्थन मिल गया है। जय शाह वर्तमान समय में बीसीसीआई के सचिव भी हैं। अगर वे आईसीसी के चेयरमैन बन जाते हैं तो भारत के लिए ये बड़ी जीत होगी।