Home » टीम इंडिया के नए कोच को लेकर आया बड़ा अपडेट, बीसीसीआई सचिव शाह ने कही ये बात…
खेल

टीम इंडिया के नए कोच को लेकर आया बड़ा अपडेट, बीसीसीआई सचिव शाह ने कही ये बात…

टी20 विश्व कप 2024 के साथ टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया। भारतीय खिलाड़ियों ने खिताब जीतकर अपने कोच को यादगार विदाई दी। अब टीम इंडिया का कोच कौन होगा इसको लेकर फैसला किया जाना बाकी है। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने नए मुख्य की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया नए कोच के साथ खेलती नजर आएगी।

भारतीय टीम के नए कोच का फैसला जुलाई के अंत तक हो जाएगा। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारत के नए कोच के लिए दो दिग्गजों का इंटरव्यू लिया था। उनमें से एक का चयन किया जाएगा, जल्द ही इसका एलान होगा। शाह ने कहा, “कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी। सीएसी ने साक्षात्कार लिया है और दो नामों को चुना है तथा मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी निर्णय लिया है, हम उसके अनुसार ही काम करेंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेगा।”

गंभीर-रमन ने पेश की दावेदारी
नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। 18 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन साक्षात्कार लिया था। इन दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए साक्षात्कार दिया जिसमें अशोक मल्होत्रा शामिल थे। भारतीय टीम 27 जुलाई से सात अगस्त के बीच तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।