Home » Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, दो बजे टॉस
खेल

Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, दो बजे टॉस

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर ढाई बजे होगी, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले दो बजे होगा। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड को एकमात्र हार भारत से ग्रुप स्टेज में मिली थी।

पिछले साल टी20 विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी भूमिका निभानी होगी। उनके करियर का आखिरी पड़ाव अब मैच दर मैच निकट आता दिख रहा है। यह कहा नहीं जा सकता कि इतने समय से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहे दोनों धुरंधरों का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा या नहीं । अगर होता है तो दोनों खिताब के साथ विदा लेना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी उम्मीद केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र होंगे जो स्पिन को खेलने में महारत रखते हैं। न्यूजीलैंड के पास भी कप्तान मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के रूप में स्पिनरों की चौकड़ी है जो उनके लिए यही काम कर सकती है। पिछले साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था और एक बार फिर वे 2000 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 25 साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था।

Search

Archives