आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रविवार को यानी आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाह सेमीफाइनल पर होगी तो मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम पर अपनी ही मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली भिड़ंत 2017 के फाइनल में हुई थी जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। भारत उस हार का हिसाब बराबर करने को बेताब है। वहीं पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला है।
टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में मैच खेले है, जिसमें दोनों मैच में उन्हें जीत मिली है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है। वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी।
आज भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को पराजित करती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से हराया था।