नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है। दुनियाभर की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, लेकिन अभी तक शेड्यूल तो दूर की बात है, ये भी तय नहीं हो पाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू क्या होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अपनी जिद पर अड़ा है। लेकिन अगर उसने इसे यूं ही जारी रखा तो उसे इसका भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आईसीसी जल्द ही इस पूरे मामले पर आखिरी फैसला सुना सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी वैसे तो पाकिस्तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने वहां पर टीम इंडिया को भेजने से इन्कार कर दिया है। भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में जाकर सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए ये निर्णय लिया गया है। इससे कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने आईसीसी को दे दी है और आईसीसी ने इस फैसले के बारे में पीसीबी को भी बता दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जानकार सूत्रों के मुताबिक PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं माना तो टीम इंडिया टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। अगर PCB ने टूर्नामेंट होस्ट नहीं किया तो भारत मेजबानी के लिए भी तैयार है। ICC द्वारा 29 नवंबर की मीटिंग में वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला होगा।
19 फरवरी से हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज – पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी का जो ड्रॉफ्ट शेड्यूल तैयार किया है, उसके मुताबिक इसका आगाज 19 फरवरी से होना है, यानी अब इस टूर्नामेंट में 90 दिन से भी कम का वक्त बचा है। आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट का शेड्यूल कम से कम 90 दिन पहले आ जाना चाहिए, लेकिन ये सीमा भी अब खत्म हो गई है। ये सब कुछ पीसीबी की हठधर्मिता के कारण हो रहा है। इस बीच अब आईसीसी जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर आखिरी फैसला लेने के मूड में है।