Home » चैंपियंस ट्रॉफी : शकील-रिजवान क्रीज पर, 17 ओवर के बाद पाकिस्तान 72/2
खेल

चैंपियंस ट्रॉफी : शकील-रिजवान क्रीज पर, 17 ओवर के बाद पाकिस्तान 72/2

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

17 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान  क्रीज पर हैं। बाबर (23) को हार्दिक ने कैच आउट कराया, जबकि इमाम उल हक को अक्षर ने डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया।

Search

Archives