Home » चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रनों से हराया
खेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रनों से हराया

आईपीएल 2023 – आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 24 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 227 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी। आरसीबी ने भी एक समय इस लक्ष्य को काफी आसान बना दिया था। हालांकि, आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान फफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके इस मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया था। फफ डू प्लेसिस ने 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल है। इन दोनों के आउट होने के बाद बेंगलुरु के हाथ से मैच छिटकता नजर आया। हालांकि दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मैच में दोबारा से रोमांच ला दिया था। इस जीत के साथ ही चेन्नई के पास अब 6 अंक हो गए हैं।

Search

Archives