Home » गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स
खेल

गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे। जीत के लिए गुजरात को 173 रन बनाने थे। लेकिन गुजरात की टीम 157 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं गुजरात अब शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। बुधवार को लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत है। बात गुजरात की करें तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। टीम की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए। इसके अलावा राशिद खान ने आखिर के कुछ क्षणों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जरूर की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, महेश दीक्षाना और रविंद्र जडेजा को दो-दो सफलताएं हासिल हुई। जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो सफलता लेने में कामयाबी हासिल की।

Search

Archives